रुद्रम-1 मिसाइल क्या हैं : रुद्रम-1 रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा विकसित किया गया एक एंटी रेडिएशन मिसाइल है। यह भारत की पहली एंटी रेडिएशन मिसाइल है, जो दुश्मन के राडार व ट्रांसिमट सिग्नलों को खराब कर देती है। जिससे दुसमन अपनी राडार व ट्रांसिमट सिग्नलों की क्षमता खो देता है।
बता दें की इस मिसाइल को पूरी तरह से भारत में बनाया गया हैं। इसकी टेक्नोलॉजी भी स्वदेसी हैं। रुद्रम-1 मिसाइल मैक-2 यानी 2470 km/hr की रफ्तार से टारगेट की तरफ बढ़ती है और दुश्मनों के राडार व ट्रांसिमट सिग्नलों को पूरी तरह से बर्बाद कर सकती हैं।
दरअसल यह मिसाइल अभी MiG-29UPG, डैसो मिराज 2000 और Su-30MKI में लगी है। जबकि इसे राफेल और तेजस में लगाने का प्लान है। लेकिन बाद में वायुसेना इसे तेजस एमके-2, एएमसीए और टेडबीएफ फाइटर जेट्स में भी लगा सकती हैं।
0 comments:
Post a Comment