भारत की रॉकेट फोर्स चीन में मचाएगी तबाही

न्यूज डेस्क: चीन के खतरों को देखते हुए भारत अपनी ताकत को बढ़ाने के लिए रॉकेट फ़ोर्स तैयार कर रहा हैं। यह रॉकेट फ़ोर्स युद्ध के हालात में चीन में तबाही मचा सकती हैं। क्यों की इस रॉकेट फ़ोर्स के पास दुनिया की सबसे आधुनिक मिसाइल सिस्टम होगा।

खबर के अनुसार दुनियाभर के शक्तिशाली देश अब सेना में अलग से रॉकेट फोर्स का गठन कर रहे हैं। ये रॉकेट फोर्स देश की मिसाइलों को ऑपरेट करती है। इनका प्रमुख काम सेना, वायु सेना और नौसेना के साथ मिलकर दुश्मन के ठिकाने पर मिसाइल से हमला करना होता हैं। 

बता दें की अमेरिका, रूस और चीन के पास पहले से रॉकेट फ़ोर्स मौजूद हैं। अब भारतीय सेना भी बड़े स्तर पर रॉकेट फोर्स तैयार कर रही हैं। भारत की ये रॉकेट फोर्स अग्नि-5, ब्रह्मोस, पृथ्वी से लेकर तमाम तरह के मिसाइल सिस्टम को ऑपरेट करेगी। 

दरसक रॉकेट फ़ोर्स की मदद से चीन और पाकिस्तान से युद्ध के समय तत्काल जवाबी कार्रवाई की जा सकती है। इससे दुश्मनों को मिसाइल पावर से बर्बाद किया जा सकता हैं। चीन की तरफ की एलएसी पर हिमालय की दुर्गम चोटियां हैं, ऐसे में रॉकेट फोर्स यहां मिसाइल से अटैक कर सकेगी।

0 comments:

Post a Comment