लुधियाना : Junior Engineer समेत 286 पदों पर भर्ती

लुधियाना : Junior Engineer समेत 286 पदों पर भर्ती होने वाली हैं। ये भर्ती MECON Limited द्वारा निकाली गई हैं। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिश जारी किया गया हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार प्रकाशित नोटिफिकेशन को पढ़ें और वेदन को पूरा करें। 

पद का नाम : Deputy Engineer, Engineer, Assistant Engineer, Junior Engineer.

पदों की संख्या : कुल 286 पद। 

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार बीई, बीटेक, डिप्लोमा आदि पास होनी चाहिए। 

चयन प्रक्रिया : भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट और इंटरव्यू के मध्यम से किया जायेगा। 

आवेदन प्रक्रिया : आप MECON Limited की वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और दिए गए निर्देशों के अनुसार आवेदन को पूरा करें। 

वेबसाइट : http://www.meconlimited.co.in/Writereaddata/Downloads/2024.06.15_5AdvtFTFT.pdf

चयनित उम्मीदवारों का वेतन : 45050-67860/- Per Month

आवेदन की अंतिम तिथि : 29 जुलाई 2024

0 comments:

Post a Comment