खबर के अनुसार कुछ समय पहले विशेषज्ञों की टीम ने ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगाने के लिए लुधियाना शहर के चौराहों का सर्वे किया था। इस सर्वे के बाद विशेषज्ञों की टीम ने 18 स्थानों पर ऑटोमेटेड ट्रैफिक लाइट लगाने पर सहमति जता दी है।
बता दें की लुधियाना के हीरो बेकरी पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट लग चुकी है, जबकि दुर्गा माता मंदिर, माल रोड, सग्गू चौक पर काम चल रहा है। लोगों को अब इस लाइट की पहचान कर ही वाहन ड्राइव करना होगा। इस नियम को तोड़ने पर ई-चलान कट जायेगा।
दरअसल नगर निगम की ओर से चौराहों पर जेब्रा क्रॉसिंग का डिमार्केशन करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अधिकारियों की मानें तो इन सभी चौराहों पर रेडलाइट जंप करने पर ई-चालान कटेगा। इसकी लेकर भी तैयारी कर ली गई हैं।
0 comments:
Post a Comment