स्पर्म कितना होना चाहिए : विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार पुरूष के वीर्य में 15 मीलियन शुक्राणु प्रति एम एल होने चाहिए । यदि पुरूषों के प्रति मिली लीटर सीमेन में शुक्राणुओं को संख्या 15 लाख से कम है तो ये पुरूष निःसंतानता के संकेत हो सकते हैं।
वीर्य की गुणवत्ता की जांच घर पर कैसे करें?
1 .बाजार में उपलब्ध कई उत्पाद प्रजनन क्षमता की जांच के लिए वीर्य के नमूनों की घर पर ही जांच की अनुमति देते हैं।
2 .आप बाजार से जांच किट लाकर इसकी जांच कर सकते हैं। इसके लिए वीर्य के नमूना को एक कप में एकत्र करें और उसे परीक्षण किट में डालकर चेक करें।
3 .बात दें की कुछ घर पर किए जाने वाले परीक्षण यह भी जांचते हैं कि शुक्राणु कितनी अच्छी तरह से गति कर सकते हैं। इसके लिए किट पर लिखे दिशा निर्देश को पढ़ें।
4 .हालांकि, प्रयोगशाला में अपने वीर्य की जांच करवाना यह जानने का सबसे अच्छा तरीका है कि वह उपजाऊ हैं या नहीं।
0 comments:
Post a Comment