पुणे-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन 29 जुलाई तक चलेगी

न्यूज डेस्क: ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पुणे-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन अब 29 जुलाई तक चलेगी। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार कर दिया हैं।

खबर के अनुसार अगर आप इस ट्रेन से सफर करना चाहते हैं तो आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर ट्रेन का शेड्यूल चेक कर सकते हैं। साथ ही साथ ऑनलाइन के माध्यम से इस ट्रेन का टिकट भी बुक कर सकते हैं। इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं।

पुणे-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन 29 जुलाई तक चलेगी?

गाड़ी संख्या 05289 : मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन 06 जुलाई 2024 से लेकर 27 जुलाई 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को चलेगी। यह ट्रेन पहले से निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए संचालित की जाएगी। आप इस ट्रेन में टिकट बुक कर सकते हैं।

गाड़ी संख्या 05290 : पुणे-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन 08 जुलाई 2024 से लेकर 29 जुलाई 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को चलेगी। यह ट्रेन पहले से निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए चलेगी। आप रेलवे की वेबसाइट से इसकी डिटेल्स जान सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment