बिहार सरकार ने जारी किया जमीन का प्रॉपर्टी कार्ड

पटना : बिहार में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में जमीन संबंधित सभी तरह की परेशानियों को दूर करने के लिए जमीन का सर्वे किया जा रहा हैं। इस समय सभी 38 जिलों में सर्वे का काम जोरों पर हैं। 

खबर के अनुसार बिहार के जिन जिलों और पंचायतों में सर्वे का काम पूरा हो गया हैं, उन जिलों के पंचायतों में प्रॉपर्टी कार्ड जारी किया जा रहा हैं। जिन इलाकों में सर्वे का काम पूरा हो गया हैं, उन इलाके के लोग भूमि के प्रोपर्टी कार्ड को  निकाल  सकते है। 

बता दें की जमीन की प्रॉपर्टी कार्ड उस क्षेत्र या पंचायत में जारी की जा रही है जिस क्षेत्र या पंचायत की पूर्ण रूप से जमीन सर्वे का कार्य पूरा हो गया हैं। जमीन सर्वे के कार्य पूरा होने के बाद ही जमीन धारकों के लिए जमीन प्रॉपर्टी कार्ड जारी की जा रही है। 

दरअसल जिस पंचायत के अंतर्गत सर्वे का कार्य संपन्न हो चुका हो उन सभी जगह पर जमीन मालिकों को उनकी जमीन की एक डिजिटल कार्ड दिया जा रहा है। प्रॉपर्टी कार्ड पर जमीन की पूरी डिटेल्स मौजूद हैं। आप वेबसाइट https://dlrs.bihar.gov.in/ पर जा कर इसे देख सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment