चीन से आने वाले ये 6 सामान, हर भारतीय करता है इस्तेमाल

नई दिल्ली : ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशियेटिव के आकड़ों के अनुसार मौजूदा वित्त वर्ष में भारत और चीन दोनों देशों के बीच व्यापार $118.4 बिलियन पर पहुँच गया है। चीन से भारत में आयात 3.24 फ़ीसदी से बढ़कर $101.7 बिलियन डॉलर हो गया है। 

एक रिपोर्ट बतलाती हैं की एक और भारत में चीनी सामान के बहिस्कार को लेकर आवाज उठाया जाता हैं तो वहीं दूसरी ओर चीन के साथ कारोबार में तेजी से बढ़ोत्तरी होती हैं। आज के समय में हर भारतीयों के घर में चीन के बने सामान मौजूद हैं। 

चीन से आने वाले ये 6 सामान, हर भारतीय करता है इस्तेमाल?

1 .चीनी मोबाइल : भारत में सबसे ज्यादा चीनी कंपनी के मोबाइल का इस्तेमाल किया जाता हैं। एक रिपोर्ट बतलाती हैं की भारत के हर घर में किसी न किसी व्यक्ति के पास चीन के बने स्मार्टफोन मौजूद हैं।

2 .इलेक्ट्रॉनिक सामान : भारत में बड़े पैमाने पर टीवी किट, डिस्प्ले बोर्ड, एसडी कार्ड, मेमोरी कार्ड, पेन ड्राइव आदि का इस्तेमाल किया जाता हैं जो चीन से बनकर आते हैं।

3 .मशीनरी सामान : भारत में मशीनों से जुड़े सामान जैसे की रेल के सामान, बिजली के सामान, पॉवर जेनरेशन उपकरण, वाहन और कार एसेसरीज ज्यादातर चीन से बनकर आते हैं।

4 .आयरन और स्टील मशीनरी: भारत में स्टील के साथ लोहे से बनी बड़ी से लेकर छोटी मशीनें ज्यादातर चीन से बनकर आती हैं।

5 .मेडिकल और सर्जिकल उपकरण: भारत में ज्यादातर मेडिकल उपकरण और आपरेशन थिएटर में इस्तेमाल होने वाली उपकरण चीन से बनकर आते हैं।

6 .खेल के सामान और खेल उपकरण: भारत के बाजार में खेल के सामान और खेल के उपकरण ज्यादातर चीन से बनकर आते हैं।

0 comments:

Post a Comment