लुधियाना में 4 करोड़ से लगेगी स्ट्रीट लाइटें

न्यूज डेस्क: पंजाब के लुधियाना में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक लुधियाना में 4 करोड़ की लागत से स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएगी। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई हैं। जल्द ही लाइटें लगाने का काम प्रारम्भ कर दिया जायेगा। 

खबर के अनुसार लुधियाना में  गिल नहर चौक से आगे के हिस्से में दोराहा तक इस हाइवे पर रात के समय अंधेरा ही अंधेरा पसरा रहता हैं, जिससे लोगों को आने-जानें में परेशानी होती हैं। इसी को देखते हुए इन इलाकों में स्ट्रीट लाइटें लगाने का फैसला किया गया हैं। 

बता दें की पीडब्ल्यूडी ने 4 करोड़ रुपए का एस्टीमेट तैयार कर सरकार के पास इसकी मंजूरी के लिए भेज दिया हैं। सरकार की मंजूरी के बाद स्ट्रीट लाइटें लगाने का काम शुरू कर दिया जायेगा। जिससे लुधियाना का ये इलाका भी जगमग हो जायेगा। 

पीडब्ल्यूडी विभाग ने 4 करोड़ की एस्टीमेट में वेरका चौक के पास बने हुए अंडर पास की लाइटें भी लगाएगी। वहां पानी जमा होने पर मोटरों से निकासी करने के लिए नई मोटरें और ट्रैफिक सिग्नल लाइटें भी लगाएगी। इसके लिए टेंडर निकाला जायेगा।

0 comments:

Post a Comment