खबर के अनुसार यह हथियार लेजर, माइक्रोवेव या कण किरणों के माध्यम से केंद्रित ऊर्जा का उपयोग करके आसमान में लड़ाकू विमान से लेकर बैलेस्टिक मिसाइलों को चंद सेकेंड में नष्ट कर देता हैं। यह प्रकाश की गति (लगभग 300,000 किलोमीटर प्रति सेकंड) से घातक बल संचारित करता हैं।
बता दें की इस लेजर वेपन को विकसित करने के लिए हाल ही में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने रक्षा मंत्रालय से 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर की मांग की है। DRDO के द्वारा इस वेपन को डेवलप करने का काम किया जा रहा हैं।
दरसल यह लेजर वेपन गुरुत्वाकर्षण या वायुमंडलीय आकर्षण के अवरोधकों से प्रभावित नहीं होते हैं, जिससे ये बेहद सटीक हो जाते हैं। वर्त्तमान समय में रूस, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम, इज़राइल और चीन के पास लेजर वेपन मौजूद हैं।
0 comments:
Post a Comment