बिहार में जमीन खरीदतें समय चेक करें ये 5 कागज

पटना : बिहार के किसी भी शहर में अगर आप जमीन की खरीदारी कर रहे हैं तो आपको जमीन के कागजों की जांच आवश्य करनी चाहिए। क्यों की बिहार में कई सारे लोग ऐसे हैं जो जमीन खरीदने के दौरान जमीन फर्जीवाड़े का शिकार हुए हैं।

बिहार में जमीन खरीदतें समय चेक करें ये 5 कागज?

1 .बिहार में जमीन खरीदते समय आपको जमीन की जमाबंदी देखनी चाहिए। जिसके नाम से जमीन की जमाबंदी हैं, उसी से रजिस्ट्री कराएं। 

2 .बिहार में जमीन खरीदने के दौरान आप खतियान की भी जांच करें। इससे जमीन की डिटेल्स मिलेगी और पता चलेगा की जमीन पहले किसका था और अब किसका हैं।

3 .अगर आप जमीन किसी फर्म या कंपनी से खरीद रहे हैं तो आप पहले पता कर लें की वो कंपनी रेरा से रजिस्टर हैं या नहीं। 

4 .बिहार में जमीन खरीदते समय ये आप जमीन का नया रसीद भी देख लें। इससे पता चलेगा की जमीन पर किसी तरह का कोई लगान है या नहीं। साथ ही जमीन का रसीद किसके नाम से कट रह हैं।

5 .बिहार में जमीन खरीदते समय जमीन का पुराना रजिस्ट्री पेपर और केवाला की जांच भी कर लें। याद रखें की एक जमीन का एक से अधिक मालिक हो सकता हैं।

0 comments:

Post a Comment