उम्र के साथ पुरुष के लिंग में भी होते है ये 5 बदलाव

Men's Health: पुरुषों की उम्र जिसे-जैसे बढ़ती हैं, उनके लिंग में भी कई तरह के बदलाव होते हैं। इस बदलाव के बारे में सभी पुरुषों को सही जानकारी होनी चाहिए। ताकि उन्हें भविष्य में किसी तरह की परेशानी का सामना करना न पड़ें। 

उम्र के साथ पुरुष के लिंग में भी होते है ये 5 बदलाव?

1 .40 के बाद पुरुषों के लिंग की नसों में रक्त का प्रवाह धीमी होने लगता हैं। जिससे कम रक्त होने से लिंग का रंग हल्का दिखाई देता है।

2 .एक शोध के अनुसार जब कोई व्यक्ति 60 और 70 के दशक में होता है, तो उसके लिंग की लंबाई में एक सेंटीमीटर से लेकर डेढ़ सेंटीमीटर तक की कमी आ सकती हैं। 

3 . 40 वर्ष की आयु के 20% पुरुषों, 60 वर्ष की आयु के 50 से 60 प्रतिशत पुरुषों और 70 और 80 वर्ष की आयु के 80 से 90 प्रतिशत पुरुषों को मूत्र संबंधित कार्य में गिरावट आती हैं। 

4 .40 वर्ष की आयु में 5 प्रतिशत पुरुषों में तथा 70 वर्ष की आयु में 15 प्रतिशत पुरुषों में इरेक्टाइल डिसफंक्शन विकसित होता है।

5 .45 से 50 की आयु में टेस्टोस्टेरोन का स्तर गिरने लगता हैं। जिससे लिंग की कठोरता कम हो जाती हैं और संवेदनशीलता में कमी आने लगती हैं।

0 comments:

Post a Comment