अहमदाबाद के इस क्षेत्र में बनेगा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट

न्यूज डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद के कोटरपुर-जसपुर में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जायेगा। इससे शहर के कई इलाकों में पानी की सप्लाई की जाएगी। 

खबर के अनुसार अहमदाबाद नगर पालिका में नए शामिल हुए क्षेत्र भोपाल, घुमा, शेला, चांदखेड़ा, मोटेरा, ट्रागड आदि को ध्यान में रखते हुए कोटारपुर में 400 एमएलडी और जसपुर वाटर वर्क्स में 200 एमएलडी का नया ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जायेगा। 

बता दें की  इन दोनों वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण के बाद लोगों को 60 करोड़ लीटर अधिक पानी मिलेगा। इससे अहमदाबाद शहर के पश्चिम और पूर्व के करीब 32 लाख लोगों को फायदा होगा। साथ ही साथ लोगों को पानी की किल्लत से छुटकारा मिल जायेगा।

वहीं, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से निकलने वाले गंदे पानी को नदी में जाने से रोकने के लिए ZLD प्लांट का भी निर्माण किया जाएगा। इससे 4 करोड़ लीटर पानी को रिसाइकल किया जाएगा। जल्द ही इन चीजों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा। इसकी तैयारी चल रही हैं।

0 comments:

Post a Comment