खबर के अनुसार मंगल पांडे ने जानकारी देते हुए बताया है कि बिहार के बांका, मधुबनी, नवादा, औरंगाबाद, जमुई, सहरसा, मुंगेर, जहानाबाद, लखीसराय, शेखपुरा, अरवल, शिवहर में अभी कोल्ड स्टोरेज नहीं हैं, जिससे किसानों को अनाज रखने में परेशानी हो रही हैं।
बता दें की बिहार के इन्हीं जिलों में सरकार ने कोल्ड स्टोरेज निर्माण का फैसला किया हैं। नए कोल्ड स्टोरेज टाइप-1 एवं टाइप-2 की स्थापना पर 50 प्रतिशत अनुदान का प्रविधान किया गया है। जो लोग कोल्ड स्टोरेज बनाना चाहते हैं वो अनुदान का लाभ ले सकते हैं।
सरकार के इस फैसले से बिहार के इन जिलों में जल्द ही कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था उपलब्ध हो जाएगी। इसके लिए सरकार के द्वारा अधिकतम 17.50 लाख रुपये तक अनुदान दिया जायेगा। वहीं कोल्ड स्टोरेज के लिए सोलर प्लेट पर दिए जा रहे अनुदान को बढ़ाने की भी समीक्षा होगी।

0 comments:
Post a Comment