IIT गांधीनगर में Junior Research Fellow समेत कई पदों पर भर्ती

न्यूज डेस्क: IIT गांधीनगर में Junior Research Fellow समेत कई पदों पर भर्ती निकली हैं। इसके लिए आईआईटी गांधीनगर की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिश जारी किया गया हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार प्रकाशित नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और आवेदन को पूरा करें।

पद का नाम : Junior Research Fellow, Post-doctoral Fellow, Program Scientist – II, Project Assistant – I, Program Assistant – Ill, Postdoctoral Fellow आदि। 

पदों की संख्या : Various Posts  

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार बीई, बीटेक, पीजी, एमएससी, पीएचडी, एमटेक आदि निर्धारित किया गया हैं। 

चयन प्रक्रिया : भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए नोटिश देखें। 

आवेदन प्रक्रिया : आप आईआईटी गांधीनगर की वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें। 

आधिकारिक वेबसाइट : https://www.iitgn.ac.in/careers/staff

आवेदन की अंतिम तिथि : Please check the Notification for More details.

0 comments:

Post a Comment