बिहार में घर बैठे फाइल करें जमीन का निबंधन

पटना : बिहार में जमीन की खरीद-बिक्री करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के लोग अब घर बैठे जमीन का निबंधन फाइल कर सकते हैं। इसको लेकर विभाग के द्वारा एक सॉफ्टवेयर तैयार किया गया हैं। 

खबर के अनुसार बिहार सरकार ने घर बैठे निबंधन की एक नई सेवा शुरू कर दी है। हालांकि अभी 15 दिनों तक पटना और जहानाबाद के कुछ निबंधन कार्यालय में ट्रायल पर रखा गया है। जल्द ही इसे राज्य के सभी जिलों में लागू कर दिया जायेगा। 

आपको बता दें की नई व्यवस्था के तहत जमीन के क्रेता एवं विक्रेता घर बैठे ही नए सॉफ्टवेयर के माध्यम निबंधन का डाटा तैयार कर सकते हैं। डाटा तैयार करने के बाद क्रेता एवं विक्रेता के लिए जमीन खरीद बिक्री का समय एवं तारीख स्वत: जनरेट हो जायेगा।

वहीं आप निर्धारित समय पर निबंधन कार्यालय पहुंच फोटो कैपचरिंग कर जमीन की खरीद बिक्री की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इस नई व्यवस्था से जमीन का निबंधन कराना आसान हो जायेगा। साथ ही साथ अब किसी बिचौलिए की जरूरत नहीं होगी।

0 comments:

Post a Comment