अहमदाबाद : नमो लक्ष्मी योजना को लेकर नोटिश

अहमदाबाद : गुजरात सरकार राज्य में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए नमो लक्ष्मी और नमो सरस्वती नामक दो अलग-अलग छात्रवृत्ति योजनाएं शुरू की हैं। इस योग्यता के लिए स्कूलों के माध्यम से आवेदन किया जाता हैं। लेकिन अहमदाबाद में कई स्कूल ऐसे हैं जो इसमें सुस्ती दिखा रहे हैं। 

खबर के अनुसार अहमदाबाद के 35 स्कूलों ने नमो लक्ष्मी और नमो सरस्वती योजना में छात्रों के फॉर्म नहीं भरें हैं। इसलिए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने फॉर्म नहीं भरने वाले इन 35 स्कूलों को नोटिस जारी किया है। साथ ही जवाब दाखिल करने का आदेश दिया हैं। 

बता दें की कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं के लिए नमो लक्ष्मी छात्रवृत्ति योजना के तहत 50 हजार रुपये दी जाएगी। वहीं सरकार ने विज्ञान लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए नमो सरस्वती योजना शुरू की हैं। इसके तहत बालिका को प्रतिवर्ष 25,000 रुपए की छात्रवृत्ति मिलेगी।

दरअसल अहमदाबाद जिला शिक्षा अधिकारी की जांच में स्कूल प्रधानाध्यापकों की लापरवाही के कारण इन योजनाओं में फॉर्म भरने में शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ। जिसे देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने ऐसे 35 स्कूलों को नोटिस जारी कर जवाब मांगे हैं।

0 comments:

Post a Comment