बिहार में शिक्षकों की सैलरी को लेकर बड़ा फैसला

पटना : बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की सैलरी को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। जिससे राज्य के शिक्षकों में हड़कंप मच गया हैं। 

खबर के अनुसार बिहार शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी शिक्षकों के लिए निर्णय लिया है कि इन्हे अक्टूबर महीने से ई-शिक्षाकोष ऐप पर हाजिरी के आधार पर ही सैलरी मिलेगी। इसको लेकर विभाग के द्वारा सभी जिलों को दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं। 

बता दें की शिक्षा विभाग ने कहा है की ई-शिक्षाकोष पर दर्ज उपस्थिति के आधार पर ही टीचरों की सैलरी दी जाएगी। यदि कोई शिक्षक अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए जाते हैं तो उस तिथि की अनुपस्थिति को आकस्मिक एवं अन्य अवकाश में सामंजित किया जाएगा।

वहीं, छुट्टी के संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक लिखित आवेदन को ई-शिक्षाकोष पोर्टल करेंगे। इसके बाद ही छुट्टी मिलेगी। किसी भी परिस्थिति में एसएमएस अथवा व्हाट्स एप के माध्यम से अवकाश के अनुरोध को स्वीकृत नहीं किया जाएगा।

0 comments:

Post a Comment