पुरुषों का गंजापन होगा दूर, वैज्ञानिकों ने खोजा एक शानदार तरीका

हेल्थ डेस्क: आज के वर्तमान समय में बहुत से पुरुष ऐसे हैं जो गंजापन की समस्या से ग्रसित हैं। इस समस्या के कारण पुरुषों को काफी परेशानी होती हैं तथा उनके चेहरे की सुंदरता खत्म हो जाती हैं। इससे पुरुषों का लुक भी ख़राब हो जाता हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे वैज्ञानिकों के द्वारा खोजे गए उस शानदार तरीकों के बारे में जिससे पुरुषों का गंजापन दूर हो सकता हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।  
शोधकर्ताओं ने एक ऐसे उपकरण को ईजाद किया है जो साधारण सी कैप के नीचे पहना जा सकता है। इस उपकरण की खासियत है कि ये व्यक्ति के  सिर से ही यानी कि पहनने वाले व्यक्ति से ही ऊर्जा प्राप्त करता है और बालों के रोम को उत्तेजित करने के लिए इलेक्ट्रिक पल्स भेजता है। जिसकी मदद से फिर से बाल उगने लगते हैं।

यह उपकरण बहुत हल्का है क्योंकि यह पहनने वाले इंसान के शरीर की ही ऊर्जा प्राप्त करता है। इसलिए इसमें किसी भारी बैटरी और जटिल इलेक्ट्रॉनिक्स की जरूरत नहीं पड़ती है और सही मायनों में कोई भी पुरुष साधारण सी कैप के नीचे इसे पहन सकता है।

अमेरिका के विस्कॉन्सिन मैडिसन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने बताया कि यह बाल को फिर से उगाने का बहुत ही व्यवहारिक समाधान है। आपको बता दें की इस शोध का प्रकाशन जर्नल एसीएस नैनो में किया गया है। जिसमें यह बताया गया है कि शरीर की प्रतिदिन की गति से जो ऊर्जा निकलती है उसे संग्रह करके यह उपकरण बालों का विकास करने के लिए तकनीकी की मदद से त्वचा की कोमलता से कम आवृत्ति वाली इलेक्ट्रिक पल्स भेजकर प्रेरित करता है जिससे कमजोर पड़ चुके फालिकल्स फिर से सक्रिय हो जाते हैं और बालों को बढ़ने में मदद मिलती है।  

0 comments:

Post a Comment