गोरखपुर, देवरिया, इटावा, मेरठ समेत सभी जिलों में ई-श्रम कार्ड धारकों को मिलेंगे 1000 रुपये

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, देवरिया, इटावा, मेरठ समेत सभी जिलों में ई-श्रम कार्ड धारकों को 1000 रुपये की दूसरी क़िस्त मिलने वाली हैं। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी की जा रही हैं। बहुत जल्द पैसों की राशि ट्रांसफर की जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिन लोगों को 1000 रुपये की पहली क़िस्त मिल गई हैं। उन लोगों के बैंक अकाउंट में दूसरी क़िस्त का पैसा भेजा जायेगा। इसको लेकर विभाग ने तैयारी पूरी कर ली हैं। शासन के आदेश के बाद पैसों की राशि भेजी जाएगी।

बता दें की योगी सरकार ने श्रमिकों के चुनाव से पहले 500-500 रुपये देने की घोषणा किया था। जिन लोगों ने 31 दिसंबर तक ई-श्रम कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन किये थें उन लोगों के बैंक अकाउंट में पहली क़िस्त का पैसा भेज दिया गया हैं। अब जल्द ही दूसरी क़िस्त का पैसा दिया जायेगा।

ऐसे बनाये ई-श्रम कार्ड : अगर आप ई-श्रम कार्ड बनाना चाहते हैं तो आप वेबसाइट https://eshram.gov.in/ पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक खाता होनी चाहिए।

0 comments:

Post a Comment