खबर के अनुसार उत्तर प्रदेशों में सभी श्रमिकों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च सरकार के द्वारा उठायी जाएगी। स्नातक स्तर की सामान्य पढ़ाई से लेकर राजकीय कॉलेजों से इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई का खर्च भी यूपी सरकार उठाएगी।
आपको बता दें की श्रम विभाग की ओर से श्रमिकों के बच्चों को स्नातक स्तर तक की शिक्षा मुफ्त दिए जाने की बात कही गई है। अगले सौ दिनों के अंदर राज्य में इस व्यवस्था को लागू करने की तैयारी की जा रही हैं। इसके बाद श्रमिक के बच्चे मुफ्त में पढ़ाई कर सकेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा के लिए यूपी सरकार के द्वारा अभी भी मदद की जा रही हैं। उन्हें साइकिल, छात्रवृत्ति के साथ ही फीस की प्रतिपूर्ति भी की जा रही हैं। लेकिन अब डॉक्टरी-इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी इन्हे मुफ्त में दिया जायेगा।

0 comments:
Post a Comment