बता दें की पिछले कुछ सालों में उत्तर प्रदेश के लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर, आगरा में जमीन फर्जीवाड़े की खबर तेजी के साथ बढ़ी हैं। इसलिए आप जमीन खरीदने से पहले उसकी जांच पड़ताल करें। इसके बाद ही जमीन की खरीदारी करें।
लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर, आगरा में जमीन खरीदने से पहले देखें 5 कागज, जानिए?
1 .यूपी के इन शहरों में जमीन खरीदने से पहले आप जमीन का पुराना रजिस्ट्री पेपर आवश्य देखें। इससे पता चलेगा की जमीन का असली मालिक कौन हैं।
2 .अगर जमीन मालिक की ओर से पावर ऑफ अटॉर्नी (POA) के जरिए जमीन बेची जाती है तो आप पीओए की जांच आवश्य करें।
3 .बता दें की टैक्स रसीदें जमीन के सबसे महत्वपूर्ण काजगों में से एक हैं जिन्हें आपको जमीन खरीदने से पहले जांचना चाहिए।
4 .आप संपत्ति या जमीन की बिक्री विलेख आवश्य देखें। इससे आपको यह जानकारी मिलेगी की यह जमीन किसी भी डेवलपर, समाज या अन्य से संबंधित नहीं है।
5 .अगर जमीन किसी कंपनी या फ़र्मके द्वारा बेचीं जा रही हैं तो आप स्थानीय अखबारों (खासतौर पर अंग्रेजी या स्थानीय भाषा) में खरीदी जाने वाली प्रस्तावित भूमि पर किसी भी दावे को आमंत्रित करने के लिए पब्लिक नोटिस आवश्य देखें।

0 comments:
Post a Comment