सोना महंगा चांदी सस्ती, जानें दिल्ली, गुरुग्राम, मेरठ, लखनऊ, पटना में रेट?

न्यूज डेस्क: सोना-चांदी की खरीद करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक देशभर के सर्राफा बाजार में सोना महंगा जबकि चांदी सस्ती हुआ हैं। शादियों के इस सीजन में सोने-चांदी की मांग भी तेजी से बढ़ रही हैं। 

इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक आज सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना 3 फीसद जीएसटी के साथ 54405 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ रहा है। जबकि जीएसटी जोड़ने के बाद चांदी 69199 रुपये प्रति किलो मिल रहा हैं।   

आपको बता दें की आज सराफा बाजार में 24 कैरेट शुद्ध सोना 281 रुपया प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 52821 रुपये में खुला हैं। जबकि चांदी  146 रुपये सस्ती होकर 67184 रुपये प्रति किलो के रेट से खुला हैं। आप चाहें तो सोने-चांदी की खरीद कर सकते हैं।

सोना महंगा चांदी सस्ती, जानें दिल्ली, गुरुग्राम, मेरठ, लखनऊ, पटना में रेट?

दिल्ली में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोना का रेट : 54,470 रुपये।

गुरुग्राम में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोना का रेट : 53,965 रुपये।

मेरठ में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोना का रेट : 54,300 रुपये।

लखनऊ में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोना का रेट : 54,350 रुपये।

पटना में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोना का रेट : 53,840 रुपये।

0 comments:

Post a Comment