दिल्ली में कोरोना की रफ्तार से लोगों में दहशत, मिले 965 नए केस

न्यूज डेस्क: दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में कोरोना वायरस की रफ्तार से लोगों में दहशत बनता जा रहा हैं। यहां के लोगों को एकबार फिर से चौथी लहर आने का डर सताने लगा हैं। 

पिछले 24 घंटे के अंदर दिल्ली में कोरोना के 965 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं एक मरीज की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई हैं। फिलहाल दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 2970 है और संक्रमण दर यानी पॉजिटिविटी रेट 4.71 फीसदी हैं। 

आपको बता दें की दिल्ली में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए सभी को एक बार फिर से मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद, नोएडा में भी सभी व्यक्ति को मास्क लगाने के निर्देश दिए गए हैं। 

जानकारों की मानें तो देशभर में एकबार फिर कोरोना लौट रहा हैं। दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत कई जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही हैं। ऐसे में लोगों को सावधान रहनी चाहिए और कोरोना गाइडलाईन का पालन करनी चाहिए।

0 comments:

Post a Comment