दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद, मेरठ में कैसे खरीदें जमीन, जानिए

न्यूज डेस्क: दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद, मेरठ में अगर आप जमीन खरीदने की सोच रहें हैं तो आप सावधानी पूर्वक खरीदें। साथ ही साथ सभी क़ानूनी प्रक्रिया को पूरा करते हुए जमीन की रजिस्ट्री कराये। लेकिन आप कोई भी काम जल्दीबाजी में ना करें। 

एक रिपोर्ट की मानें तो देश के इन शहरों में जमीन फर्जीवाड़े की घटना तेजी के साथ बढ़ी हैं। इसलिए आप जमीन खरीदने से पहले जमीन की पूरी जांच पड़ताल करें। साथ ही साथ जमीन की पूरी रिकॉड की जांच करें। इसके बाद ही जमीन खरीदें।

दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद, मेरठ में कैसे खरीदें जमीन, जानिए?

1 .इन शहरों में जमीन खरीदने से पहले आप जमीन के खसरा नंबर से ऑनलाइन के द्वारा जमीन का रिकॉर्ड निकालें और पता करें की जमीन के सही मालिक कौन हैं।

2 .आप जमीन बेचने वाले से जमीन का पुराना रजिस्ट्री पेपर मांगे और ऑनलाइन द्वारा निकाले गए खसरा-खतौनी से जमीन मालिक का नाम और डिटेल्स मिलान करें। 

3 .जमीन के सभी कागजातों की जांच के लिए आप किसी वकील की सलह लें और सेल्स डीड और प्रॉपर्टी टैक्स की रसीदों की जांच करवाकर वेंडर के टाइटल कन्फर्म होने का सर्टिफिकेट हासिल करें। 

4 .इतना करने के बाद आप जमीन की मापी किसी सरकारी अमीन से कराये और फिर जमीन का एग्रीमेंट कराये। इसके बाद ही पैसा दें। 

5 .जमीन खरीद के दौरान आप ऑनलाइन ट्रांसफर व चेक के द्वारा पैसों पर भुकतान करें। 

6 .अब आप रजिस्ट्री ऑफिस में जा कर जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम से करा लें।

0 comments:

Post a Comment