लखनऊ, गोरखपुर, आगरा, मेरठ समेत सभी जिलों में घर बैठे निकालें जमीन का रिकॉर्ड

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के लखनऊ, गोरखपुर, आगरा, मेरठ समेत सभी जिलों में घर बैठे जमीन का रिकॉर्ड निकाल सकते हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी सरकार ने भूमि रिकॉर्ड ऑनलाइन जांच करने तथा अपनी सम्पति का विवरण एबम वसीयत दस्तावेज निकालने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया हैं। 

खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश में पहले जमीन के रिकॉर्ड या वसीहत दस्तावेज के लिए तहसील कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थें। लेकिन सरकार की इस नई व्यवस्था से लोगों को घर बैठे ही जमीन या संपत्ति के दस्तावेज उपलब्ध कराये जा रहे हैं।

बता दें की उत्तर प्रदेश में जमीन नक्शा के साथ साथ खसरा-खतौनी और बैनामा निकालने की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई हैं। अब आप ऑनलाइन के द्वारा ये सभी दस्तावेज आसानी से प्राप्त कर सकते हैं और जमीन की पूरी डिटेल्स जान सकते हैं।

लखनऊ, गोरखपुर, आगरा, मेरठ समेत सभी जिलों में घर बैठे निकालें जमीन का रिकॉर्ड?

जमीन का बैनामा कैसे निकालें : उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में रहने वाले लोग अपने जमीन का बैनामा निकालने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://igrsup.gov.in/igrsup/defaultAction.action पर विजिट करें और जमीन की जानकारी भरकर बैनामा निकालें। 

जमीन का खसरा खतौनी कैसे निकालें : उत्तर प्रदेश में किसी भी जमीन का खसरा-खतौनी आधिकारिक वेबसाइट http://upbhulekh.gov.in/ पर जा कर निकाल सकते हैं।

जमीन का नक्शा कैसे निकालें : उत्तर प्रदेश में किसी भी जमीन का नक्शा आप आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल http://upbhunaksha.gov.in/bhunaksha/09/index.html पर जा कर निकाल सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment