लखनऊ : यूपी में स्टेनोग्राफर और जूनियर क्लर्क के पदों पर होगी भर्ती

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में स्टेनोग्राफर और जूनियर क्लर्क के पदों पर जल्द ही भर्ती की जाएगी। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी की जा रही हैं। 

खबर के अनुसार ग्राम्य विकास विभाग जल्द ही स्टेनोग्राफर और जूनियर क्लर्क के रिक्त पड़े पदों को भरने की तैयारी कर रहा है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत स्टोनो एवं जूनियर क्लर्क के लिए जिला कार्यालयों में 52, मंडल मुख्यालयों में 28 खाली पद भरे जाएंगे। 

आपको बता दें की स्टेनोग्राफर और जूनियर क्लर्क के पदों पर भर्ती को लेकर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) को सूचना भेज दी गई हैं। आयोग के द्वारा इन पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन पदों पर भर्ती को लेकर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) इसी महीने में नोटिश जारी कर सकता हैं और जल्द से जल्द आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो सकती हैं। इसलिए आप आयोग की वेबसाइट पर नजर बनाये रखें।

0 comments:

Post a Comment