खबर के अनुसार छत्तीसगढ़ में अब कोई भी व्यक्ति शहर से लेकर गांव तक के खेत, प्लाट या जमीन का भुइया नक्शा खसरा छत्तीसगढ़ खसरा(P 11) खतौनी (बी1) ऑनलाइन प्राप्त कर सकता है। इसके लिए किसी तरह का कोई शुल्क भी नहीं लिया जायेगा।
आपको बता दें की सरकार की इस नई व्यवस्था से लोगों को जमीन के कागजात प्राप्त करने में आसानी हो रही हैं। इससे पहले लोगों को जमीन के कागजात के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थें। लेकिन लोगों को अब इससे छुटकारा मिल गया हैं।
रायपुर, कोरबा, बस्तर, रायगढ़ समेत सभी जिलों में ऐसे निकालें जमीन के कागज?
स्टेप-1 .जमीन के कागज के लिए आप वेबसाइट https://bhuiyan.cg.nic.in/ को सर्च करें।
स्टेप-2 .होम पेज पर खसरा विवरण ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप-3 .फिर आप अपना जिला, तहसील एवं ग्राम सेलेक्ट करें।
स्टेप-4 .अब आप जमीन का खसरा क्रमांक चुनें
स्टेप-5 .फिर भुइया विवरण चेक करें।
स्टेप-6 .अब आप B1 नकल डाउनलोड करें।
स्टेप-7 .भुइया खसरा (पी11) डाउनलोड करें।
स्टेप-8 .आप अपने नाम से b1 खसरा डाउनलोड करें।

0 comments:
Post a Comment