लखनऊ : यूपी के इंजीनियरिंग कालेजों में मात्र एक रुपये में होगी पढ़ाई

न्यूज डेस्क : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के इंजीनियरिंग कालेजों में मात्र एक रुपये में पढ़ाई होगी। इसको लेकर सरकार के संबंधित विभाग के द्वारा प्रस्ताव तैयार किया जा रहा हैं।

खबर के अनुसार इंजीनियरिंग कालेजों की सभी शाखाओं में अनुसूचित जाति (एससी) व अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग की छात्राओं को मात्र एक रुपये में शिक्षा मिलेगी। इसको लेकर बहुत प्रस्ताव तैयार किया जा रहा हैं। बहुत जल्द इस प्रस्ताव को कैबनेट के पास लाया जायेगा।

प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने जानकारी देते हुए कहा की एससी-एसटी की छात्राओं को इंजीनियरिंग कालेजों में एक रुपये में तकनीकी शिक्षा दी जाएगी। सभी कालेज अपने निजी स्रोतों से इनके फीस का वहन करेंगे। बहुत जल्द ये नियम लागू किया जायेगा।

शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने कहा की आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए महिलाओं का सशक्तीकरण जरूरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए हम ये फैसला ले रहे हैं। बहुत जल्द इस सन्दर्भ में प्रस्ताव तैयार किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment