लखनऊ : यूपी में सभी घोटालों की जांच के लिए बनेगा कड़ा कानून

न्यूज डेक्स : उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में सभी घोटालों की जांच के लिए कड़ा कानून बनाया जा रहा हैं। सीबीआई के तर्ज पर यूपी में एसआईटी बनाने की तैयारी चल रही हैं। 

खबर के अनुसार यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सभी बड़े घोटालों, जालसाजी, पेपर लीक जैसे मामलों में जांच के लिए सीबीआई की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में 'यूपी स्पेशल पुलिस स्टेबिलिशमेंट एक्ट' बनाने के निर्देश दिए हैं। 

बता दें की यूपी स्पेशल पुलिस स्टेबिलिशमेंट एक्ट के द्वारा राज्य में किसी भी तरह के होने वाले घोटालों की जांच की जाएगी। स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) को सीबीआई की तर्ज पर बनाया जायेगा और घोटालेबाजों पर कड़ी कारवाई की जाएगी।

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने जानकारी देते हुए कहा है की प्रदेश में होने वाले बड़े घोटालों, आर्थिक अपराधों आदि की जांच के लिए पहले से मौजूद एसआईटी एक प्रशासनिक आदेश के आधार पर काम कर रही है। लेकिन अब इसे प्रभावी बनाने के लिए सीबीआई की तरह एक्ट बनाया जाएगा।

0 comments:

Post a Comment