खबर के अनुसार जमीन से जुड़े दस्तावेज़ जैसे नकल, खसरा-खतौनी, जमाबन्दी, बी1 आदि की जरूरत अक्सर किसी ना किसी काम मे पड़ती रहती है। वहीं जमीन की खरीद बिक्री के दौरान जमीन के नापी के लिए नक्शें की ज़रूरत होती हैं। अब ये सभी दस्तावेज ऑनलाइन उपलब्ध करा दिए गए हैं।
आपको बता दें की जमीन के इन सभी दस्तावेज के लिए अब आपको किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने नहीं पड़ेंगे। आप अब घर बैठकर ही अपने खेत, प्लाट या ज़मीन का भूलेख विवरण, खसरा, B1 खसरा खतौनी नाम अनुसार निकाल सकते हैं।
भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में जमीन का खसरा, खतौनी, नकल, नक्शा मिलेगा फ्री?
खसरा, खतौनी, नकल कैसे निकालें : मध्य प्रदेश के किसी भी जिले में रहने वाला व्यक्ति आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल http://landrecords.mp.gov.in/ पर जा कर जिला, तहसील, गांव, खसरा/खाता नंबर आदि की जानकारी देते हुए खसरा, खतौनी, नकल फ्री में निकाल सकता हैं।
जमीन का नक्शा कैसे निकालें : मध्य प्रदेश के किसी भी जिले में रहने वाले व्यक्ति को अगर जमीन का नक्शा चाहते तो आप वेबसाइट http://www.landrecords.mp.gov.in/ पर जा कर अपने इलाके के जमीन का नक्शा डाउनलोड कर सकते हैं और फिर उसका प्रिंट निकाल सकते हैं।

0 comments:
Post a Comment