खबर के अनुसार कल शाम हुए राजस्थान और दिल्ली के बीच मैच में एक बार फिर से बटलर का तूफ़ान देखने को मिला। राजस्थान के ओपनर बटलर ने सीजन का तीसरा शतक जड़ते हुए 116 रनों की शानदार पारी खेली और दिल्ली के सामने विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।
बता दें की लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली को पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने अच्छी शुरुआत दी। लेकिन डेविड वार्नर 28 रन बनाकर आउट हो गए। पंत (44) और शॉ (37) क्रीज पर खड़े थे तब तक दिल्ली को जीत की उम्मीद थी, लेकिन इनके आउट होने के बाद राजस्थान ने मैच में पकड़ बना ली।
हालांकि आखिरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 36 रनों की दरकार थी। उस दौरान पॉवेल ने पहली तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाकर मैच में रोमांच भर दिया। लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकें। इस मैच में बटलर को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

0 comments:
Post a Comment