बिहार के अंचलों में डाटा एंट्री ऑपरेटर के 1068 पदों पर बहाली

PATNA : बिहार में नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार बिहार के अंचलों में डाटा एंट्री ऑपरेटर के 1068 पदों पर बहाली होने जा रही हैं। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई हैं। बहुत जल्द भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा। 

खबर के अनुसार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने प्रत्येक अंचल में दो-दो डाटा एंट्री ऑपरेटर की बेल्ट्राॅन के जरिये बहाली कराने का निर्देश दिया है। बेल्ट्रॉन के माध्यम से बिहार के हर अंचल में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद जल्द से जल्द भरे जाएंगे। 

आपको बता दें की विभाग के द्वारा सभी अंचल अधिकारियों को दो दिन के अंदर बेल्ट्राॅन को बहाली के लिए अधियाचना भेजने को कहा गया है। जैसे ही अधियाचन भेजा जायेगा, उसके बाद बेल्ट्रॉन के द्वारा भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 

मिली जानकारी के अनुसार डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती को लेकर कुछ अंचलों से दो से अधिक पदों के लिए अधियाचना भेज दी हैं। जबकि कुछ अंचलों ने अभी तक अधियाचन नहीं भेजी हैं। लेकिन जल्द से जल्द अधियाचन भेजने को कहा गया हैं।

0 comments:

Post a Comment