बता दें की ये सभी पद पटना, पूर्णिया, मुंगेर समेत 8 विश्वविद्यालयों के अंदर आने वाले कॉलेजों के लिए भी हैं। इसमें सभी महाविद्यालय में एक-एक पद प्रधानाचार्य के भी शामिल हैं। इसको लेकर विभाग के द्वारा अधिसूचना भी जारी किया गया हैं।
खबर के अनुसार विभाग द्वारा जारी इस अधिसूचना में आठ विश्वविद्यालयों में प्रधानाचार्य, विभिन्न विषयों के सहायक शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों के पदों का सृजन किया गया है। इन सभी विश्वविद्यालयों में 1420 शिक्षकों-कर्मियों के पद मौजूद होंगे।
बिहार के पटना, पूर्णिया, मुंगेर समेत 8 विश्वविद्यालयों में शिक्षकों-कर्मियों के 1420 पद सृजित?
मगध विश्वविद्यालय में शिक्षकों के 153, कर्मियों के 39 पद हैं।
वीकेवीएस में शिक्षण श्रेणी के 159, शिक्षकेतर श्रेणी के 39 पद हैं।
पूर्णिया विश्वविद्यालय में शिक्षक श्रेणी के 153, गैर शिक्षकों के 39 पद हैं।
मुंगेर विश्वविद्यालय में शिक्षक श्रेणी के 51 तथा गैर शिक्षण श्रेणी के 13 पद हैं।
मिथिला विश्वविद्यालय में 206 पद शैक्षणिक व 52 पद शिक्षकेतर कर्मियों के हैं।
पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय में शिक्षक श्रेणी के 51 और गैर शिक्षण श्रेणी के 13 पद हैं।
बीएन मंडल विश्वविद्यालय में शिक्षक श्रेणी के 104 और गैर शिक्षण श्रेणी के 26 पद हैं।
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में शिक्षक श्रेणी के 257 जबकि गैर शिक्षण श्रेणी के 65 पद हैं।

0 comments:
Post a Comment