यूपी के वाराणसी, प्रयागराज, आगरा समेत 10 शहर होंगे हाईटेक

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के वाराणसी, प्रयागराज, आगरा समेत 10 शहर हाईटेक होने वाले हैं। इन शहरों को स्मार्ट बनाने के लिए कई परियोजनाओं पर तेजी के साथ काम चल रहा हैं। 

खबर के अनुसार योगी सरकार ने साल 2023 तक वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, आगरा, बरेली, झांसी, कानपुर, सहारनपुर, अलीगढ़ व मुरादाबाद शहर में केंद्र सरकार से स्वीकृत परियोजनाओं को तय समय पर पूरा करने को कहा हैं। 

दरअसल उत्तर प्रदेश के इन 10 शहरों को स्मार्ट सिटी योजना के साथ जोड़ा गया हैं। इन शहरों में करीब 5753 करोड़ की लागत से कुल 259 परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं। सीएम योगी ने इन परियोजनों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

आपको बता दें की केंद्र सरकार इन शहरों को स्मार्ट और हाईटेक बनाने के लिए जो पैसा दे रही हैं उसे जून 2023 में बंद कर देगी। इसके बाद राज्य सरकार को खर्च करना पड़ेगा। ऐसे में योगी सरकार ने अधिकारियों को तय समय पर काम पूरा करने को कहा हैं।

0 comments:

Post a Comment