खबर के अनुसार इस सड़क के निर्माण में धार्मिक स्थल, मकान, पेड़, बिजली के खंभे आ रहे हैं। जिसके कारण निर्माण कार्य में तेजी नहीं आ रही हैं। वहीं इन बाधाओं को दूर करने के लिए डीएम ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
आपको बता दें की निर्माण एजेंसी मोंटे कार्लो ने जिला प्रशासन को इन सभी 10 जगहों पर अड़चन से संबंधित रिपोर्ट सौंपी है। साथ ही साथ इस अड़चन को जल्द से जल्द दूर करने को कहा हैं ताकि इस मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क पूरा किया जा सके।
मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन बनाने में इन 10 जगहों पर आ रही दिक्कत?
सबौर के लैलख में 5 लोगों को घर इस सड़क के रास्ते पर हैं।
वहीं कहलगांव के रसलपुर के पास बिजली की 33 केवी लाइन है।
बता दें की सबौर के सरधो में ग्रामीण निर्माण कार्य नहीं होने दे रहे हैं।
मिर्जापुर के एक धार्मिक स्थल को शिफ्ट करने की जरूरत महसूस हो रही हैं।
मुआवजा भुगतान नहीं होने के कारण कई किसान जमीन पर खेती करने लगे हैं।
नाथनगर के किशनपुर में मंगू यादव व कैलाश यादव की जमीन पर बिजली के खंभे।
किशनपुर-कुर्बाना, बिशनपुर जिच्छो के पास एचटी लाइन शिफ्ट नहीं की जा सकी है।
नाथनगर के किशनपुर में रैयत नंदन यादव का आम का बगीचा बाधा उत्पन कर रहा हैं।
शंकरपुर कोदवार, परमानंदपुर, उदयरामपुर, सुंदरपुर व लैलख के ग्रामीण ठेकेदार को काम करने से रोक रहे हैं।
कहलगांव के सुंदरपुर में सिंगल मेजर ब्रिज के निर्माण में ग्रामीण जागेश्वर तांती, विजय तांती व बिरसा देवी विरोध कर रही हैं।

0 comments:
Post a Comment