पटना, भागलपुर, पूर्णिया समेत पूरे बिहार में जल्द होंगे नगर निकाय चुनाव

न्यूज डेस्क: बिहार में नगर निगम चुनाव की तैयारी कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना, भागलपुर, पूर्णिया समेत पूरे बिहार में नगर निगम का चुनाव जल्द कराया जायेगा। क्यों की बिहार सरकार ने इसमें आ रही अड़चन को दूर कर दिया हैं। 

खबर के अनुसार बिहार में नगर निगम चुनाव कराने के लिए सरकार ने अति पिछड़ा आयोग का गठन किया हैं। वरिष्ठ नेता डा. नवीन कुमार आर्या की अध्यक्षता में इस आयोग का गठन किया गया है। सरकार ने खुद इसकी जानकारी पटना हाईकोर्ट को दे दी हैं। 

आपको बता दें की पटना हाईकोर्ट ने भी सरकार के इस फैसले पर अपनी सहमति जताई हैं। अति पिछड़ा आयोग की रिपोर्ट आने के बाद आरक्षण तय कर बिहार के सभी जिले में चुनाव कराया जाएगा। इसको लेकर आयोग के द्वारा तैयारी की जा रही हैं।

मिली जानकारी के अनुसार अतिपिछड़ा वर्ग आयोग (ईबीसी कमीशन) से अतिपिछड़ों की स्थिति का आकलन कराने के बाद विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगी। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग बिहार के सभी जिलों में निकाय चुनाव अधिसूचित करेगा। 

0 comments:

Post a Comment