10 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनेगा कानपुर रिंग रोड

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के कानपूर में करीब 10 हजार करोड़ रुपये की लगत से रिंग रोड का निर्माण किया जायेगा। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई हैं। 

खबर के अनुसार मंधना से सचेंडी और सचेंडी से रमईपुर-रूमा तक निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। जबकि मंधना से आटा उन्नाव और आटा से रूमा तक तीसरे और चौथे फेज के लिए टेंडर की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी।

आपको बता दें की कानपुर में इस रिंग के लिए 3400 करोड़ रुपये की लागत से जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा। जबकि 6600 करोड़ रुपये से इस रिंग रोड का निर्माण होगा। इस रोड के निर्माण होने से कानपुर शहर में जाम की समस्या नहीं होगी। 

एनएचएआई चेयरमैन अलका उपाध्याय ने राजमार्ग मंत्रालय के सचिव का चार्ज लेते ही इस रिंग के निर्माण के लिए राशि का प्रावधान कर दिया है। इससे ये साफ हो गया है की इस सड़क के निर्माण में पैसों की दिक्कत नहीं होगी और इसका निर्माण जल्द से जल्द किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment