पटना, नालंदा, बेगूसराय, नवादा समेत 14 जिलों में वज्रपात का अलर्ट

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी किया हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आज बिहार के पटना, नालंदा, बेगूसराय, नवादा समेत 14 जिलों में वज्रपात होने की आशंका हैं। इसे ध्यान में रखते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई हैं। 

आपको बता दें की मौसम विभाग ने आज बिहार के  पटना, नालंदा, बेगूसराय, नवादा, लखीसराय, शेखपुरा, गया, जहानाबाद, कैमूर, अरवल, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर और भोजपुर जिले में वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया हैं। 

खबर के अनुसार बिहार के इन जिलों के अलावे आज यानि की शनिवार को पटना, बेगूसराय, गोपालगंज,, मोतिहारी, बेतिया,गया, आरा, सासाराम समेत इसके आसपास के इलाकों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं। 

मौसम वैज्ञानिकों ने बिहार के 14 जिलों में रहने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा है की खराब मौसम के दौरान लोग घर से बाहर ना निकले। साथ ही साथ बड़े पेड़ पौधे से दूरी बनाये रखें। वहीं बिजली के खम्भे से दूर रहें, ताकि वज्रपात से बचा जा सके।

0 comments:

Post a Comment