छठ पर पटना आएगा 150 ट्रक केला, जानें एक घौंद का रेट?

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना में छठ की तैयारी तेजी के साथ चल रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना में इस साल छठ महापर्व पर 150 ट्रक केला आने का अनुमान हैं। देशभर के विभिन्न इलाकों से पटना में केला आना शुरू भी हो गया हैं। 

बता दें की करीब 20 ट्रक कर्नाटक के होस्पेट का केला आने वाला हैं। वहीं मुजफ्फरपुर समेत राज्य के अन्य जिलों से भी पटना में केला आना शुरू हो गया हैं। दरअसल छठ के मौके पर केला सबसे जरुरी सामग्री होता हैं। जिसके कारण इसकी बिक्री सबसे ज्यादा होती हैं।

पटना की मंडियों ने फिलहाल एक घौंद केला 300 रुपये से 700 रुपये में बिक रहा है। लेकिन इसके दाम में वृद्धि होने के अनुमान हैं। फल का बिजनेस करने वाले दूकानदार बताते हैं की छठ के दिनों में केला की मांग सबसे ज्यादा होती हैं, जिससे इसके दाम बढ़ जाते हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार राजधानी पटना में हाजीपुर से अधिक मात्रा में केला आता हैं। वहीं पश्चिम बंगाल से पटना में सबसे ज्यादा चीनिया केला आता है। जनकी कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से भी कुछ केला पटना आता हैं। छठ के मौके पर इस साल भी अधिक मात्रा में केला आने का अनुमान हैं।

0 comments:

Post a Comment