जानें पटना, पूर्णिया, नालंदा में शुभ मुहूर्त: पंचांग के अनुसार 26 अक्तूबर को कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया अपराह्न 2.42 बजे से प्रारम्भ हो रही है, जो 27 अक्तूबर को द्वितीया तिथि दोपहर 12.45 बजे तक रहेगी। इस कारण से 26 और 27 दोनों दिन भाई दूज मनाया जायेगा।
हालांकि 26 अक्तूबर को टीका अपराह्न पौने तीन बजे के बाद ही होगा। जबकि 27 अक्टूबर को 27 अक्तूबर 10.39 से अपराह्न 2.50 बजे तक टिका का मुहूर्त सबसे शुभ हैं। इस शुभ मुहूर्त में बहन अपने भाई के लिए भाई दूज का त्यौहार मना सकती हैं।
भाई दूज पर पूजा मंत्र :
चंदनस्य महतपुण्यं पवित्रं पाप नाशनम ।
आपदं हरति नित्यं लक्ष्मी तिष्ठति सर्वदा ।।
कान्ति लक्ष्मीं धृति सौख्यं सौभाग्यमतुलं बलम् ।
ददातु चन्दनं नित्यं सततं धारयाम्यहम् ।।
ऐसे करें मंत्र जाप : भाई दूज पर पूजा के दौरान इस मंत्र का जाप कर सकते हैं। इससे भाई-बहन के रिश्ते में मधुरता आएगी और भाई के जीवन से सारे दुःख-दर्द दूर होंगे।

0 comments:
Post a Comment