यूपी के बरेली में 42 सड़कों का होगा निर्माण, टेंडर शुरू

न्यूज डेस्क: यूपी के बरेली से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के बरेली में 42 सड़कों का निर्माण किया जायेगा। इसको लेकर टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं। बहुत जल्द टेंडर की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जायेगा। इसके बाद इन सड़कों का निर्माण होगा। 

खबर के अनुसार निगम चुनाव के पहले ही टेंडर की प्रक्रिया को पूरी करने की तैयारी की जा रही हैं। इन सड़कों के निर्माण होने बरेली के लोगों को काफी सहूलियत होगी। साथ ही साथ कई मुहल्लों में लोगों का आवागवन भी बेहतर हो जायेगा।

आपको बता दें की बरेली के पार्षदों ने भी अपने अपने क्षेत्रों में जर्जर सड़कों की सूची बनाकर नगर निगम के अधिकारियों का सौंप दी है। इसी के आधार पर सड़कों के निर्माण को लेकर टेंडर शुरू किया गया हैं। बहुत जल्द निर्माण कार्य भी प्रारम्भ होगा। 

इन सड़को का होगा निर्माण। 

गंगापुर चौराहे से मण्णापुरम बैंक तक सड़क बनेगी।

गणेशनगर में अजय चौहान के मकान से रामौतार के घर तक सड़क बनेगी।

मढ़ीनाथ में निक्की किराना स्टोर के सामने वाली गली में सड़क निर्माण होगा।

हजियापुर में डॉ. इफ्तिखार के मकान से मुन्ना कबाब के घर होते हुए जाकिर के मकान तक सड़क बनाई जाएगी।

नगर निगम की ओर से नदौसी सड़क, पीरबहोड़ा में ईदगाह के पास, चकमहमूद में, मथुरापुर में, मुंशीनगर में सड़क निर्माण होगा।

0 comments:

Post a Comment