यूपी में सामूहिक विवाह की तैयारी, मिलेंगे 51000 रुपये

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक योगी सरकार यूपी में सामूहिक विवाह कराने की तैयारी कर रही हैं। विभाग के द्वारा नवंबर से जनवरी तक लगातार सामूहिक विवाहों के आयोजन का खाका तैयार किया जा रहा है।

खबर के अनुसार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के जरिए भव्य स्तर पर गरीब बेटियों की शादी कराई जाती हैं। साथ ही साथ सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता भी दिया जाता हैं। इसका लाभ लेने के लिए ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं। 

आपको बता दें की इस योजना के तहत सरकार नवविवाहित जोड़े के अकाउंट में 35000 रूपए जमा करती हैं। वहीं  विवाह की सामग्री जैसे की कपडे, बिछिया, पायल आदि के लिए 10000 रूपए देती हैं। जबकि 6000 रूपए विवाह के व्यय पर खर्च किये जाते हैं। 

इस योजना का लाभ लेने के लिए लड़की की उम्र कम से कम 18 वर्ष और लड़के की उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए। आपको बता दें की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के जरिए होने वाले विवाह को जिला मजिस्ट्रेट द्वारा प्राधिकृत किया जायेगा। 

0 comments:

Post a Comment