खबर के अनुसार भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने कानपुर की ओर से सड़क निर्माण को लेकर मशीने पहुंचाना शुरू कर दिया हैं। 30 अक्टूबर से निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। जबकि सैनिक स्कूल की ओर से एलीवेटेड रोड का निर्माण नवंबर महीने में शुरू होगा।
बता दें की यह छह लेन का एक्सप्रेस-वे 63 किलोमीटर लंबा होगा। जिससे लखनऊ से कानपुर का सफर मात्र 35 मिनट में पूरा हो जायेगा। इसके निर्माण होने से लखनऊ से कानपुर जाना बेहद आसान हो जायेगा। इससे लोगों को जाम की समस्या से भी निजात मिल जायेगा।
मिली जानकारी के अनुसार नवंबर महीने से इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण कानपुर और लखनऊ दोनों ओर से शुरू कर दिया जायेगा। करीब 4400 करोड़ के इस प्रोजेक्ट को समय से पूरा करने के लिए तीनों पालियों में काम शुरू किया जाएगा। यह सड़क साल 2024 तक बनकर तैयार हो जायेगा।

0 comments:
Post a Comment