लुधियाना शहर के 18 चौकों पर अब कटेगा ई-चालान

न्यूज डेस्क: पंजाब के लुधियाना शहर में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक लुधियाना शहर के 18 चौकों पर अब 30 जून से ई-चालान की सुविधा शुरू हो जाएगी। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं।

खबर के अनुसार लुधियाना शहर में अब कोई व्यक्ति ट्रैफिक नियम को तोड़ता हैं, तो उसका ई-चलान कटेगा। ट्रैफिक अधिकारियों के कहा है की पहले चरण में लुधियाना शहर के 18 चौकों को इस सुविधा से कवर किया जाएगा इसकी तैयारी कर ली गई हैं। 

वहीं, बाकी के 26 चौकों को भी एक या दो महीने के भीतर ई-चालान के साथ जोड़ा जाएगा।  इसको लेकर भी तैयारी की जा रही हैं। दरअसल लुधियाना शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करने के लिए ये मुहिम शुरू होगी। उच्च क्वालिटी के कैमरे की मदद से पुलिसकर्मी कंट्रोल से ऐसे वाहन की फोटो खींचेंगे जो ट्रैफिक नियम तोड़ेंगे।

लुधियाना शहर के 18 चौकों पर अब कटेगा ई-चालान?

फिरोजपुर रोड और लोधी क्लब रोड चौक,

वर्धमान चौक, पुलिस कॉलोनी चौक जमालपुर, 

जगराओं पुल, दुर्गा माता मंदिर, भाई वाला चौक, 

काका मैरिज पैलेस, दाना मंडी चौक, जनता नगर, 

वीर पैलेस चौक, जमालपुर चौक, ढोलेवाल चौक, पाहवा चौक, 

माल रोड, हीरो बेकरी चौक, सग्गू चौक, मिंट गुमरी चौक, सुनेत चौक, 

0 comments:

Post a Comment