पूरी धरती को तबाह कर देगी 3 देश की मिसाइलें?
1. आरएस-28 सरमत (रूस): रूस का RS-28 सरमत दुनिया की सबसे शक्तिशाली और लंबी दूरी की मिसाइलें हैं। इस मिसाइल की रेंज 18000 किलोमीटर हैं। अनुमान हैं कि रूस के पास लगभग 50 सरमत मिसाइलें मौजूद हैं। ये मिसाइलें पूरी धरती को तबाह करने की ताकत रखती हैं। इसका उपनाम शैतान-2 है।
2. एलजीएम-30 मिनिटमैन III(अमेरिका) : अमेरिका की ये मिसाइल दुनिया की दूसरी सबसे शक्तिशाली मिसाइल हैं। ये मिसाइलें मध्य संयुक्त राज्य अमेरिका में कई वायु सेना ठिकानों पर साइलो में तैनात हैं। अनुमान हैं की अमेरिका के पास 400 से अधिक एलजीएम-30 मिनिटमैन III मिसाइल हैं। इसकी रेंज 14000 किमी हैं।
3. डीएफ-41 (चीन): चीन के शस्त्रागार में DF-41 मिसाइलों की सही संख्या आधिकारिक तौर पर नहीं बताई गई है, लेकिन अनुमान है की चीन के पास लगभग 50 से 100 DF-41 मिसाइलें मौजूद हैं। इसकी रेंज 12,000-15,000 किलोमीटर तक मानी जाती है। यह पृथ्वी के किसी भी कोने में हमला करने में सक्षम है।
0 comments:
Post a Comment