पनडुब्बी से लॉन्च होने वाली टॉप-5 परमाणु मिसाइलें

नई दिल्ली: आज के वर्तमान समय में बहुत से देश ऐसे हैं जिनके पास पनडुब्बी से लॉन्च करने वाली परमाणु मिसाइलें मौजूद हैं। इस लिस्ट में अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस और ब्रिट्रेन के पास पनडुब्बी से लॉन्च होने वाली सबसे घातक मिसाइल सिस्टम हैं।

पनडुब्बी से लॉन्च होने वाली टॉप-5 परमाणु मिसाइलें?

1 .यूजीएम-133 ट्राइडेंट II (D5LE) : अमेरिका द्वारा बनाई गई ये परमाणु मिसाइल पनडुब्बी से लॉन्च की जाती हैं। इसकी रेंज 12,000 किमी हैं।

2 .आरएसएम-54 आर-29आरएमयू2 "लेनर": रूस द्वारा बनाई गई ये मिसाइल पनडुब्बी से लॉन्च होती हैं। इसकी अधिकतम रेंज 12000 किमी हैं।

3 .यूजीएम-133 ट्राइडेंट II (डी5): ब्रिटेन के पास मौजूद इस मिसाइल की रेंज 12,000 किमी हैं। इसे पनडुब्बी से लॉन्च किया जाता हैं।

4 .एम51 : फ्रांस द्वारा बनाई गई ये मिसाइल पनडुब्बी से लॉन्च की जाती हैं। इस मिसाइल की अधिकतम रेंज 10,000 किमी हैं। 

5 .जीएल -2: चीन द्वारा बनाई गई इस मिसाइल को पनडुब्बी से लॉन्च किया जाता हैं। इस मिसाइल की रेंज 7,400-8,000 किमी हैं।

0 comments:

Post a Comment