क्या नसबंदी कराने से यौन पावर कम हो जाती है, जानें?
क्या कहता है रिसर्च : एक शोध के मुताबिक नसबंदी पुरुषों के लिए एक बेहतरीन और स्थायी गर्भनिरोध की विधि है। नसबंदी कराने से पुरुषों के यौन पावर पर कोई असर नहीं होता हैं। नसबंदी के बाद पुरुष पहले की तरह ही यौन क्रिया का आनंद उठा सकते हैं।
पुरुषों की नसबंदी कैसे होती हैं : बता दें की नसबंदी के दौरान डॉक्टर पुरुषों के अंडकोश में शुक्राणु ले जाने वाली छोटी नलिका को बंद कर देते हैं। जिससे शुक्राणु शारीरिक संबंध के दौरान महिला के गर्भाशय में नहीं जाती हैं और महिला गर्भवती होने से बच जाती हैं।
दरअसल पुरुष नसबंदी एक सर्जिकल प्रक्रिया है, जिसमें वास डेफेरेंस को काटा जाता है या फिर उसे ब्लॉक कर दिया जाता हैं। नसबंदी के बाद भी पुरुष पहले की तहत यौन उत्तेजना प्राप्त कर सकते हैं। नसबंदी के बाद भी पुरुषों की सेक्स लाइफ पहले की तरह ही हेल्दी और एक्टिव रहती हैं।
0 comments:
Post a Comment