बिहार में ये सभी जमीन है सरकारी, खरीदने से बचें

पटना: बिहार के किसी भी शहर और गांव में जमीन खरीदने की सोच रहें हैं तो आप पहले जमीन की जांच कर लें। क्यों की यहां बहुत से जमीन दलाल ऐसे हैं जो सरकारी जमीन को अपना बताकर बेच रहे हैं। ऐसे में आप कानूनी लफड़े में फस सकते हैं और आपका पैसा भी डूब सकता हैं।

बिहार में ये सभी जमीन है सरकारी, खरीदने से बचें?

1 .गैर मजरुआ मालिक : यह जमीन सरकारी जमीन होती हैं। इस जमीन की खरीद-बिक्री करना गैर कानूनी हैं। इसलिए इसे खरीदने से बचें।

2 .गैर मजरुआ आम: सार्वजनिक जमीन जिसका उपयोग सभी कर सकते हैं, उसे गैर मजरुआ आम कहा जाता हैं। इस जमीन की खरीद-बिक्री नहीं की जा सकती हैं।

3 .केसरे हिन्द: यह जमीन भारत सरकार की जमीन होती हैं। इस जमीन की खरीद-बिक्री कारण गैर-कानूनी माना जाता हैं।

4 .खास महाल: वैसी जमीन जिसपर मेला या हाट लगाया जाता हैं या फिर खाली रखा जाता हैं, इसकी बिक्री नहीं हो सकती हैं। इसे बस लीज पर दी जाती है।

5 .बकाश्त की जमीन : जमींदारी उन्मूलन के पूर्व जमींदारों ने अपने पास जो जोत की जमीन रखी थी, उसे बकाश्त  की जमीन कहा जाता हैं। अब ये जमीन सरकार के अधिकार में आती हैं। 

0 comments:

Post a Comment