अहमदाबाद में पीलिया, हैजा, टाइफाइड के मामले बढ़े

न्यूज डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद में पीलिया, हैजा, टाइफाइड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रदूषित पानी के कारण शहर के कई इलाकों में इन बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा हैं।

खबर के अनुसार चालू जून माह के 22 दिनों में अहमदाबाद में डायरिया-उल्टी के 1153 मामले, पीलिया के 215 मामले, टाइफाइड के 481 मामले और हैजा के 39 मामले सामने आए हैं। जबकि साधारण मलेरिया के 26 और डेंगू के 20 मामले सामने आए हैं। 

बता दें की शहर में बढ़ती महामारी के प्रकोप को कम करने के लिए निगम के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 3849 पानी के नमूनों की जांच की गई और उनमें से 89 पानी के नमूने अनफिट आए। इन जगहों पर लोगों को क्लोरीन की गोलियां बांटी जा रही हैं।

अहमदाबाद शहर के पूर्वी इलाके बहरामपुरा, दरियापुर, नरोदा, दाणीलिम्दा, वटवा, लांभा, रखियाल, गोमतीपुर इलाकों में सबसे ज्यादा महामारी फैली है। नगर निगम के स्वस्थ विभाग के द्वारा इन इलाकों में पानी के नमूने ले लिए गए हैं और उनकी जांच की जा रही हैं।

0 comments:

Post a Comment